बनाना घर को ठंडा-ठंडा-कूल कूल तो पढ़े ये Tips!

बनाना घर को ठंडा-ठंडा-कूल कूल तो पढ़े ये Tips!

सूरज की तपिश के साथ गर्मी दस्तक दे चुकी हैं। हर गर्मी की तरह क्या इस गर्मी भी भी आप पूरी रात पसीना पोंछते हुए बिताना चाहते हैं? गर्मियों का समाधान सिर्फ पूरे दिन एसी या कूलर में बैठना या फिर घड़ी-घड़ी नहाना, आइसक्रीम खाना, बर्फ रगड़ना नहीं हैगर्मियों में सबसे जरूरी है कि आपके घर का तापमान सामान्य रहे। कई घरों में लोग 24 घंटे एसी चलाकर रखते हैं, जोकि स्वास्थ की दृष्टि से और जेब के लिए भी अच्छा नहीं है। तो इस गर्मी अपने घर को इन निम्नलिखित उपयो के साथ नेचुरल तरीके से ठंडा रख सकती हैं।