
बॉडी स्पा करवाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें..
आजकल बहुत
से स्पा
सेंटर ऐसे
हैं जहां
पर हर्बल तरीके से
पूरा ट्रीटमेंट किया जाता
है लेकिन इसके बारे
में भी
पूरी तरह
से जानकारी होनी बहुत
जरूरी है।
कौन सा
स्पा सेंटर आपके लिए
बेस्ट है
या नहीं। आप भी
स्पा करवाने के बारे
में सोच
रहे हैं
तो कुछ
बातों पर
ध्यान देना
बहुत जरूरी है।
- जब कभी
कामकाज करने
पर आपको किसी
तरह की
थकान नहीं
हुई तो
यह जरूरी नहीं है
कि आपने
यह ट्रीटमेंट लेना ही
है। आप
इसे छोड़
भी सकते
हैं।
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...






