घर में फ्लोरिंग कराते वक्त इन बातों का रखें ध्यान...

घर में फ्लोरिंग कराते वक्त इन बातों का रखें ध्यान...

घर को खूबसूरत बनाने के लिए आजकल फ्लोरिंग का बहुत ज्यादा चलन हैं। मार्किट में कई तरह की टाइल्स आसानी से मिल जाती है। अगर आप भी घर में फ्लोरिंग या टाइल्स करवाने के बारे में सोच रहें तो इससे पहले कुछ बातों पर ध्यान जरूर दें। आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो आपके काम आ सकती हैं। 

-दीवारों से मैचिंग करती ही फ्लोरिंग करवाएं। अगर आपके घर की दीवारों का कलर डार्क है तो हल्के रंग की फ्लोरिंग का चुनाव करें। वहीं अगर दीवारों का रंग लाइट है तो डार्क रंग की फ्लोरिंग करवाएं।

-आजकल ज्यादातर लोगों के घर छोटे हैं। छोटे घर में हमेशा एक ही तरह की टाइल्स का इस्तेमाल करें। एेसा करने से घर सुंदर व स्टाइलिश दिखेगा।

-हल्के शेड की टाइल्स आपको रिलेक्स फील करवाती हैं, इसलिए घर के बाथरूम में सॉफ्ट और लाइट कलर का ही इस्तेमाल करें। इससे बाथरूम सुंदर और स्टाइलिश लगेगा।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...