क्या अपने देखा:करीना का बोल्ड लुक

क्या अपने देखा:करीना का बोल्ड लुक

बीते दिनों बॉलीवुड गलियारों में चर्चा जोरों पर थी कि बेगम करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बंप साफ देखा जा रहा है। यदि वे प्रेग्नेंट नहीं है तो इस तरह की चर्चाओं के लिए इन्हीं कपडों का दोष दिया जाएगा। जो करीना ने लखनऊ इवेंट के दौरान पहनें थे। हालांकि उनके प्रेंग्नेंट होने की महज अटकलें हो सकती हैं।
आगे की स्लाइड्स पर देखिए करीना कपूर के हॉट लुक्स को...



हाल ही में करीना कपूर ने वोग मैग्जीन जुलाई के लिए हॉट एण्ड बोल्ड फोटोशूट करावाया है। इन तस्वीरों में करीना गजब का कहर ढा रही हैं।

हालही में करीना का कहना है कि वह एक वक्त में अधिक फिल्में करने को लेकर उत्सुक नहीं है। फिलहाल करीना अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ पर काम कर रही है।

इस फिल्म करीना सोनम कपूर, स्वरा भारस्कर और शिखा तल्सानिया के साथ अभिनय करती नजर आने वाली है। ‘वीरे दी वेडिंग’ को एकता कपूर और रिया कपूर इस फिल्म की सह-निर्माता हैं।