मैग्जीन के कवर पेज पर लोलो और बेबो की जुगलबंदी
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने हैलो मैग्जीन अक्टूबर के लिए फोटोशूट करावाया है। इन तस्वीरों में दोनों बहनें गजब का कहर ढाह रही हैं। लोलो और बेबो का यह त्यौहारों के शुभ अवसर के लिए है। करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान के द्वारा पहना हुआ इंडो-वैस्र्टन स्टाइल का यह आउटफिट फैशन जगत के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये आउटफिट में लोलो और बेबो कमाल की लग रही हैं।