कान्हा का सौभाग्य सूचक भोग

कान्हा का सौभाग्य सूचक भोग

अपने हाथ से भोग बनाने की बात ही कुछ अलग है। कान्हा को चढाएं या व्रत में बनाएं, आनंद लें खास भोग प्रसाद का ।

चरणामृत

सामग्री-

1/4 कप कच्चा दूध 1/4 कप दही 2 छोटे चम्मच चीनी का बूरा 1/2 छोटा चम्मच देसी घी 1 छोटा चम्मच शहद 8-10 तुलसी की पत्तियाँ 1 1/4 कप पानी ।

बनाने की विधि-

दही को अच्छी तरह से फेंटें। इसमें घी, चीनी का बूरा, शहद और पानी मिलाएं। दूध और तुलसी डाल कर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें। किसी भी पूजन में उपयोग करें।