काजोल बेटी न्यासा संग Cool-Cool में नजर आयीं
काजोल ने साल 1992 में बॉलीवुड जगत में बेखुदी से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। काजोल की फिल्मी दुनिया में शुरूआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से उन्हें एक सफल अभिनेत्री के माना जाने लगा।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव