सिर्फ काजल से पाएं गलैमर और बोल्ड लुक

सिर्फ काजल से पाएं गलैमर और बोल्ड लुक

आपके चेहरे पर सादगी झलकेगी, लेकिन आप गलैमर और चंचल भी दिखेंगी। इसके लिए आंखों में सिर्फ गहरा काजल लगा कर देखें। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की आंखों में काजल देख कर आप का भी मन करता है। कि काश! मेरी आंखों खूबसूरत नजर आएं और वैसे भी आजकल रूटीन आई मेकअप में भी काजल, आई लाइनर और मस्कारा तीनों का इस्तेमाल किया जाता है। काजल से नैननक्श पहले कीतुलना में ज्यादा खूबसूरत लगता है। आंखों को काजल से सजाने की प्रथा अभी की नहीं, बल्कि हजारों साल पहले की है।