क्या देखा अपने:जैकलिन गोल्डन अवतार
जैकलिन फर्नांडिस बॉलीवुड जगत की हरफनमौला व चुलबुली अभिनेत्री में है, बता दें वे हर इवेंट और शोज पर हों तो उनके अलग-अलग एक्सप्रेशन्स और पोज कैमरे का पहला प्यार बन जाते हैं। जैकलिन को हिन्दी सिनेमा में करियर की शुरूआती दिनों में स्विमशूट और छोटे स्कर्ट ड्रेस में भूमिका निभाते देखा गया था फिर अचानक उनकी लाइफ में साजिद खान आये जिन्होंने उनकी कायाकल्प को बदल कर रख दिया। हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस ने एल’ऑफिशल मैग्जीन के लिए बहुत ही सिज्जलिंग अवतार में फोटोशूट कराया है। पत्रिका के कवर पेज पर जैकलिन गोल्डन आउटफिट में बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
जैकलीन फर्नाडिस श्रीलंकन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पूर्व फेमस मॉडल, मिस श्रीलंका यूनिवर्स की विजेता है वे बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की वजह से जानी जाती हैं। जैकलिन जल्द ही बॉलीवुड के एक्शन हीरो ऋतिक रोशन के साथ बैंग-बैंग में नजर आयेगी।