गलती से भी इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ना करें शेयर!

गलती से भी इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ना करें शेयर!

क्रीम
अगर अपनी क्रीम को परिवार या बच्चों की पहुंच से दूर रखना संभव नहीं है तो बेहतर होगा कि आप क्रीम पाउच, ट्यूब या शैशे प्रयोग करें। क्योंकि इनमें हाथ डायरेक्ट क्रीम के टच में नहीं आते। लेकिन फिर भी सावधानी बरतें। क्रीम ज़ार का अगर प्रयोग करती हैं तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि इसमें अलग-अलग लोगों के हाथ न लगें। सभी को हाथ पूरी तरह साफ करके ही प्रयोग करने दें। हाथ और नाखून अगर पूरी तरह साफ न हों और क्रीम ज़ार में बार-बार जाएं तो क्रीम स्किन को लाभ पहुंचाने की जगह इन्फेक्शन दे सकती है।