यह बातें होंगी कैरियर के लिए फायदेमंद...
यह ऑफिस है, न की आपका घर। यह छोटा-सा जुमला हमें अकसर सुनने को मिलता है। इस बात के एक नहीं कई संदर्भ हो सकते है । आज वक्त की मांग ऎसी है कि हर इंसान कार्यस्थल पर खुद को अच्छा प्रोफेशनल साबित करना चाहता है और इसके लिए वह जी जानसे मेहनत भी करता है। लेकिन इसके लिए केवल मेहनत की काफी नहीं है, बल्कि कैरियर में सफल होने के लिए अपनी भावनाओं को सही ढंग से अभिव्यक्ति और उन पर नियंत्रण भी बहुत जरूरी है।