क्या सही है पुरूष सहकर्मी से फ्रेंक होना

क्या सही है पुरूष सहकर्मी से फ्रेंक होना

ऑफिस में पुरूष सहयोगियों से न तो बिल्कुल कट कर रहना और न ही उनके साथ सीमा से अधिक मेलजोल रखना उचित है दफ्तर में कामकाजी महिलाओं को अलग-अलग तरह के विचारों, रूचियों, स्वभावों एवं व्यवहारों के सहकर्मियों के साथ काम करना होता है। ऎसे में कामकाजी महिलाओं को सब के साथ निर्वाह करके चलना पडता है। इसके अलावा राह चलते, दफ्तर में अथवा कार्यालय के सिलसिले में बाहर जाने पर कामकाजी महिलाओं को विभिन्न तरह के लोग मिलते हैं और ऎसे लोगों की प्रिय-अप्रिय बातों को सुनना प़डता है तथा कई बार विषम परिस्थितियों का सामना करना पडता है।