इंटरव्यू में सफल होने के आसान टिप्स
किसी व्यक्ति के भाव, विचार और आदत में अंतसंबंध होता है। तीनों ही एक दूसरे से प्रभावित होते हैं। बॉडी लैंग्वेज भी इन तीनों से मिलकर तैयार होती है। इसमें बदलाव से आपमें कॉन्फिडेंस का लेवल बढ सकता है। रोजगार के इस चैनल में इस बार हम आपके लिए लाए हैं, बॉडी लैंग्वेज के बारे में कुछ जानकारी -