अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की कुछ खास बातें...
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। विश्वभर में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। वैसे तो सदियों से हमारे समाज में महिलाओं को सिर्फ घर के कामों तक ही सिमित रखा जाता रहा है। हर समय नारी को केवल घर के काम करने वाली और परिवार की जिम्मेवारी उठाने का भार उठाने वाली ही समझा जाता रहा है। कभी भी हमारे समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता है। इस का मुख्य कारण समाज में फैले कुरूतियों और अपने अनुसार बस पाने वािकस की भावना रही है जिसके कारण हर वक्त ये महिलाये हमारे समाज में हमेशा से उपेक्षित रही है जिसको देखते हुए सर्वप्रथम विश्व के सबसे पुराने लोकत्रंत देश संयुक्त राज्य अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आहृान, यह दिवस सबसे पहले यह 28 फरवरी 1909 में मनाया गया।