घर का इंटीरियर हो डिफरेंट एण्ड स्टाइलिश...
घर को डेकोर करना हमारी
सभ्यता और परंपरा में शामिल है अगर आपको अपने घर को एक नया लुक देना है।
घर और बेडरूम को स्टाइलिश बनाने के लिए अब तक आपने ना जाने कितने उपाय
आजमाएं पर घर को खूबसूरती कुछ ही दिनों के बाद में पहले जैसी ही दिखती हैं।
इसलिए घर में इंटीरियर की कुछ बातों को ध्यान रखकर डिफरेंट एण्ड स्टाइलिश
लुक दिया जा सकता है। यकीनन ये उपाय आपकी लिस्ट में अभी तक शामिल नहीं हुए
होंगे।
ठंड के सीजन में गहरे टोन वाले कलर्स का प्रयोग करें, जैसे-ऑरेंज, कॉफी,
डार्क ग्रीन और यलो। अगर कमरे में आप कई तरह के रंगों का मिश्रण इस्तेमाल
करना चाहती हैं, तो कमरे में छोटे-छोटे मल्टीकलर मैट का प्रयोग करें।