Birthday special में जानिय वहीदा रहमान की दिलचस्प बातों के बारे में

Birthday special में जानिय वहीदा रहमान की दिलचस्प बातों के बारे में

वहीं 10 अक्टृबर 1964 को गुरूदत्त ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी इसके बाद वहीदा अकेली रह गई लेकिन उन्होंने अभिनय से मुंह नहीं मोडा। इसके बाद साल 1965 में उन्होंने देवानंद के साथ फिल्म गाइड में काम किया। फिल्म में दोनों के अभिनय की खूब जमकर तारीफ हुई। वहीदा के इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अर्वाड से नवाजा गया।

-> क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार