बर्थ डे स्पेशल में जानें:विराट कोहली की दिलचस्प बातें
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने ब्रेकअप और पैजअप की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। जब कोहली का बल्ला चलता है तो कोई भी स्कोर नामुमकिन नहीं रहता। अब तक 32 वनडे शतक ठोक चुके विराट सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लक्ष्य का पीछा करने के मामले में तो उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है। यहीं नहीं क्रिकेट के मैदान में ही नहीं फैशन वल्र्ड, मैग्जीन के कवर और रैंप पर भी विराट खूब जादू देखने को मिलता है।
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील और माता सरोज कोहली एक गृहिणी है। विराट का एक बडा भाई विकाश और एक बडी बहन भावना भी है। उनके परिवार के अनुसार जब कोहली 3 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट हाथ में ली थी और अपने पिता को बोलिंग करने को कहा था।