जानिए: श्रुति हासन की दिलचस्प बातों के बारे में
श्रुति ने अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत महज छ साल की उम्र से ही कर थीं। उन्होंने अपना अफ्ला गाना अपने पिता की फिल्म तेवर मगरन में गया था। इस फिल्म के बहुत ही छोटी सी श्रुति की आवाज उनके पिता द्वारा निर्देशित फिल्म चाची 420 में भी सुनाई दी थी। इसके बाद श्रुति ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने की सोची और उसके बाद सिंगिंग की अच्छी शिक्षा लेने के लिए कलिफार्निया चली गयी।