जानिये: लाल रंग के बारे में दिलचस्प बातें
सुर्ख लाल न केवल देखने ओढने में बढिया लगता है बल्कि भावनाओं की कोमल अभिव्यक्ति भी करता है। शुरू से ही दिलों को लुभाने वाले इस लाल को कहां-कहां पसंद किया जाता है। वहीं लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है। शादी में लाल रंग के महत्व का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल में पहला कदम रखती है। इाके बाद जब वह घर में पांव प्रवेश करती है तो उसके पैरों के लाल निशान अंदर तक जाते हैं। इसी तरह ज बात दुल्हन के परिधान और एक्सेसरीज की होती है तो भी लाल रंग को ही सर्वाेच्च प्राथामिकता दी जाती है। यहां तक कि बॉलीवुड फिल्म का कोई रोमांटिक सीन हो और हीरोइन रेड साडी, लहंगा चोली, वैस्टडर्न ड्रेस हो। क्योंकि रेड कलर को रोमांस का कलर कहा जाता है। साथ ही यह रंग लंबे समय तक याद रहता है। इसलिए बॉलीवुड में कोई भी हीरोइन किसी दूसरी एक्ट्रेस के किसी भी स्टाइल को कभी कॉपी नहीं करती।