रानी मुखर्जी के बारें में कुछ रोचक बातें...
रानी मुखर्जी की पढाई मानिकजी कूपर हाईस्कूल जुहू मुंबई में हुई थी। उन्होंने एस एन डी टी महिला विश्वविद्यालय से गृहविज्ञान में स्नातक पूरा किया था। फिल्मों में करने से पहले रानी मुखर्जी ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग ली।