जानिये: पुलकित सम्राट के बारे में दिलचस्प बातें
पुलकिन कुछ ही दिनों पहले अपनी पत्नी श्रवेता रोहिरा से अलग हुए हैं जो कि
बॉलीवुड के भाईजान यानी के सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं। दोनों की शादी 3
नवम्बर 2014 को गोवा में हुई थी। पुलकित श्रवेता से 2010 में मुंबई में
मिले थे।
खबरों की मानें तो पुलकित और यामी गौतम के अफेयर की वजह से
पुलकित और उनकी पत्नी श्रवेता अलग हुए। हालांकि पुलकित और श्रवेता ने अभी
तक इस बारे में खुलकर तो कुछ नहीं कहा है। लेकिन इन्होंने अब तक तलाक की
अर्जी दायर नहीं की है।