जानिए: प्रीति जिंटा की कुछ दिलचस्प बातों के बारे में

जानिए: प्रीति जिंटा की कुछ दिलचस्प बातों के बारे में

आपको बता दें कि प्रीति ने अपनी शुरूआती पढाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एण्ड मेरी बोर्डिग विद्यालय से की। हालांकि बोर्डिंग विद्यालय में उन्हें अकेलापन महसूस होता था, परन्तु उन्होंने ये भ कहा की उन्हें वहां बहुत अच्छे भी बनें। प्रीति एक होनहार छात्रा थी, उन्हें साहित्य पढना बेहत पसंद था। अपने खाली वक्त में वे बास्केटबॉल जैसे खेल खेलती थी। स्कूली पढाई खत्म होने के बाद प्रीति ने सेंट बेडेज कॉलेज से अंग्रेजी ऑनर्स में उपाधी ग्रहण की और मनोविज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल की।

-> 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद