जानें, मंदाना करीमी की दिलचस्प बातों के बारे में
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो "बिग बॉस 9"में अपनी दमदार और बिंदास अंदाज देखने वाली मंदाना करीमी को भला कौन भुल सकता है। मंदाना बिग बॉस 9 की शानदार प्रतिभागियों में से एक थी। वे घर में शुरू से लेकर अंत तक अपने बिंदास स्टाइल में नजर आई। फाइनल 3 में आकर वो बाहर हो गई। उन्होंने घर में अपने दमदार जगत बनाये रखने में कामयाब भी रही थी। मंदाना करीमी बॉलीवुड जगत में इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।