जानिये:माही गिल की कुछ दिलचस्प बातों के बारे में...
बॉलीवुड में अपने बिंदास बयानों और एक्सपोज्ड फोटो शूट्स की वजह से एक्ट्रेस माही गिल लगातार सुर्खियों में रहती हैं और इसमें हर्ज भी क्या हैं। क्योंकि ग्लैमर जगत में हॉट अंदाज देखे जाएं तो अरे जनाब भी इस बात से इनकार नहीं करता। इस चाका-चौंध की दुनिया में जो जितना दिखता है...उतना ही बिकता है। तो फिर भला इस दौड में माही भला कैसे पीछे रहे।