जानें:सागरिका घाटगे की दिलचस्प लव लाइफ के बारे में

जानें:सागरिका घाटगे की दिलचस्प लव लाइफ के बारे में

बॉलीवुड में पहली ही फिल्म से अपने नाम का डंका बजाने वाली आई हॉकी बेस्ड फिल्म चक दे इंडिया में प्रीति सबरवाल के किरदार से हिन्दी सिनेमा में डेब्यू करने वाली सागरिका घाटगे का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 8 जनवरी 1986 को हुआ था।
सागरिका को पिता का नाम विजयेंद्र घाटगे है, जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में कई बडी शानदार फिल्मों में प्रेम रोग, देवदास और चितचोर में काम किया है। कगाल के शाही घराने से संबंधित विजयेंद्र का कोल्हापुर और इंदौर सहित कई मराठा राजघराने से करीबी रिश्ता है। इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होलकर तृतीय की बेटी सीताराजे घाटगे सागरिका की दादी है।


-> आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप