जानिए:काजोल की दिलचस्प बातों के बारे में
काजोल का नाम आते ही, राज और सिमरन की याद आ जाती है।
काजोल व शाहरूख खान को बॉलीवुड में रोमांटिक जोडे के रूप में खूब पसंद किया
जाता है। यही नहीं काजोल ने अलविदा न कहना, ओम शांति ओम और रबने बना दी
जोडी जैसी कई हिट मूवीस में मेहमान भूमिका का किरदार में नजर आयीं।