जानिये:गोविंदा की दिलचस्प बातों के बारे में...
ग्लैमर जगत में अगर हंसी-मजाक की बात हो तो सबसे पहले हरदिल अजीज अभिनेता गोविंदा का नाम ही आता है। गोविंदा जब बॉलीवुड में आए उस वक्त का दौर एक्शन और रोमांस का था। उस समय कॉमेडी के क्षेत्र में कोई ऐसा हीरो नहीं था। लेकिन आज हम आपको गोविंदा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बताते हैं उनकी कुछ अनजानी बातों के बारे में...
गोविंदा को 90 के दौर में चीची के नाम से फेमस थे। उन्होंने अपने डांस और
कॉमेडी से दर्शकों का जो मनोरंजन किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर, 1963 को मुंबई में हुआ था। 6 भाई-बहनों में
सबसे छोटे गोविंदा का पारिवारिक नाम चीची है। जिसका पंजाबी में अर्थ होता
है सबसे छोटी अंगुली।