
आइये जानते हैं गौतम गुलाटी की कुछ रोचक बातों के बारे में
गौतम
 गुलाटी अपना करियर साल 2006 में कसम से सीरियल से शुरूआत की। इसके बाद वह 
2007 में तुझ संग प्रीत लगाई सजना में तेजी नामक किरदार निभाते दिखें। साल 
2010 में प्यार की ये एक कहानी में सौर्य खन्ना की भूमिका निभाई। इसके बाद 
2011 में ‘दिया और बाती हम शो में विक्रम राठी के किरदार में नजर आये, 
लेकिन उन्हें असली पहचान मिली, 2014 के कलर्स चैनेल के सबसे लोकप्रिय शो 
बिग बॉस के 8वें सीजन में प्रतिभागी बनकर। साथ ही अंत तक रह कर विजेता भी 
बन गए। 






