जानिये:फरहान अख्तर की रोचक बातों के बारे में

जानिये:फरहान अख्तर की रोचक बातों के बारे में

फरहान ने अपने निर्देशन का डेब्यू फिल्म दिल चाहता से किया। फिल्म को आलोचकों की काफी साथ ही कई अवॉड्र्स नॉमिनेशन भी मिले। फराह की पहली निर्देशित फिल्म का लेखन उनके पिता जावेद अख्तर ने किया था। इसके बाद फरहान ने 1986 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म डॉन का रीमेक बनाया, जिसमें शाहरूख खान भूमिका निभायी थी। यह फुलम उस साल की सफल फिल्मों मेंसे एक फिल्म थीं, इसी फिल्म से फरहान अख्तर को बॉलीवुड में पहचान मिली।

-> काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय