चलो सैर करें दार्जिलिंग के खूबसूरत नजारों का
पूर्वी भारत की यह शाही युग की शांत और बहुत ही प्यारी जगह है। दार्जिलिंग में देखने के लिए बहुत कुछ है। सुबह-सुबह कंचनजंघा से टाइगर हिल देखने का अपना ही अलग मजा है। साथ ही चाय के बागनों में टहलते हुए चाय तोडने वालों को देखना काफी सुकूनभरा पल हो सकता है।टीस्ता नदी पर रेफ्टिंग और कैनोइंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां थोडा एडवेंचर्स होते हुए माउंटनीरंग और टै्रकिंग कर सकते हैं। दार्जिंलिंग को पहाडों की रानी और अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।
-> परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!