जानें सेलेब्स की अप्रैल फूल के बारे दिलचस्प बातें
सनी लियोनी- 1 अप्रैल को मुझे एक फोन आया था कि एक बडा फिल्ममेकर मुझे लेकर फिल्म बनाना चाहता है और उसके लिए वो ताज लैंड होटल में मीटिंग करना चाहता हैं। मैं उनके बताए टाइम पर अपने के साथ पहुंची, लेकिन मुझ से मिलने वाला वहां कोई नहीं था। बाद में उस पर्सन ने मुझे कॉल करके कहा कि मैं अप्रैल फूल बन चुकी हूं। ये सुनकर मैं बहुत शर्मिंदा हुई और फौरन न वहां से निकल गई।