जानिए:अप्रैल फूल के बारे दिलचस्प बातें
टेंशन को करें दूर-: आज के आधुनिक युग में स्टे्रस सबका साथी है।
प्रतियोगिता के दौड में लोगों के पास खुद के लिए सोचने के वक्त नहीं है।
मशीन के तरह लोग जीवन को जीयें जा रहें जिसमें न खुशी है और न ही एहसास।
अप्रैल फूल का दिन तनाव के इस अवस्था से बाहर निकालने के सबसे अच्छा जरिया
हो सकता है। लोग अप्रैल फूल बनाने की प्लान में ही एक अलग ही मजा है। जो
उन्हें तनाव से स्थिति से बाहर निकलने में मदद करता है। लेकिन किसी को
बुद्धू बनाते वक्त इस बात का ध्यान रहे कि वह हल्का-फूल्का मजाक ही हो, कोई
आहत न हो।