जानिए:अमृता सिंह कुछ रोचक बातों के बारे में
अमृता ने साल 2002 में फिल्म 23 मार्च 1931-शहीद फिल्म से बॉलीवुड जगत में वापसी की। उन्होंने इस फिल्म में भगत सिंह की मां का किरदार निभाया था। उसके बाद दस कहानियां, शूट आउट एट लोखंवाला जैसी फिल्मों में नजर आयीं।