जानिए:अमृता सिंह कुछ रोचक बातों के बारे में
रेखा एवरग्रीन, श्रीदेवी को रूप की रानी और हेमा को ड्रीम गर्ल अगर कहा जाता है तो बॉलीवुड जगत में अमृता सिंह को भी चमेली के नाम से लोकप्रियता मिली है और इसके अलावा अृमता फिल्म के सेट पर गाली भी भी देती थी और बिंदास जिंदगी जीती थी तो अमृता अपने प्रेम प्रसंगों के लिए खूब जानी गईं। पहली ही फिल्म से उनके प्यार के खूब चर्चे सुनने को मिले।
वह अपने वक्त में लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं। अमृता सिंह अभिनेता सैफ अली खान की पहली पत्नी हैं। साल 1983 में राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेताब’ से उन्होंने अपने अभिनय करयिर की शुरूआत की।