2015 में बॉलीवुड जगत के बडे दिलचस्प विवाद

2015 में बॉलीवुड जगत के बडे दिलचस्प विवाद

1-:विवादों के मामले में साल 2015 बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेताओं नाम रहा। वहीं दंबग खान यानी के सलमान खान खास सुर्खियों में रहे। सबसे पहले मुंबई की एक निचली अदालत ने 13 साल पुराने हिट एंड रन वाले मामले में सजा सुनाई लेकिन बाद में वो हाई कोर्ट से बरी होने में कामयाब रहे। लेकिन यहीं सलमान खान की दिक्कतों में कमी नहीं आयीं। अभी भी जोधपुर में काले हिरण के शिकार का मामला जोरों पर है और गिरफ्तारी की कभी भी हो सकती है। इसके अलावा सलमान को सोशल मीडिया पर मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन पर किए गए अपने ट्वीट के बाद भी माफी मांगनी पडी थी।