घर को फटाफट साफ करने के उपाय

घर को फटाफट साफ करने के उपाय

धूल की परत यूं हटायें
घर के लगभग हर सामान के ऊपर धूल की परत है, पर एक-एक कर सारे सामान को साफ करने के लिए वक्त कहां है। ऐसी स्थिति में दीवार, छत आदि में धूल और जाले हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। अब बारी आती है फर्श की। फर्श को साफ करने के लिए पहले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। अब पूरे फर्श पर पोंछा लगाने की जगह गीले कपडे की मदद से फर्श पर लगे निशान को सिर्फ साफ कर दें। पूरे घर से धूल हटाने की कोशिश शुरू न कर दें। इसकी जगह सिर्फ ड्राइंग रूम और ऐसे सामान जिन पर आसानी से नजर जाती है, उनकी सफाई करें।