फटाफट तैयार ग्रिल्ड कॉर्न सैंडविच
बनाने की विधि- टमाटर, प्याज, कॉर्न, कसा चीज, नमक और काली मिर्च अच्छी तरह
से मिलाएं। 4 ब्रेड पर बटर लगाएं। बाकी ब्रेड पर हरी चिटनी लगाएं। बटर लगी
ब्रेड पर टमाटर-कॉर्न का मिश्रण सेट करें और ऊपर से हरी चटनी लगी ब्रेड
रखें। प्रत्येक सैंडविच को सैंडविच मेकर में रख कर ग्रिल करें और सॉस के
साथ सर्व करें। मिश्रण में आप उबले आलू और खीरे जैसे ऑप्शन भी ट्राई कर
सकती हैं।