इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो अपनाएं वाइन फेशियल

इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो अपनाएं वाइन फेशियल

रेड वाइन फेशियल का इफेक्ट फेस और हेल्थ, दोनों पर दिखता है। यह डेड सेल्स को दूर करते हुए ब्लड सर्कुलेशन बढाता है। डी स्ट्रेस करता है, सिर दर्द में राहत दिलाता है। ब्यूटी के नजरिए से वाइन फेशियल से त्वचा पर ग्लो आता है, स्किन रेजुवनेट व डिहाइड्रेट होती है, टैनिंग व पिगमेंटेशन हटाते हुए एजिंग प्रोसेस को रोकता है।