सुंदरता बरकरार रखने के नायाब तरीके

सुंदरता बरकरार रखने के नायाब तरीके

आमतौर पर हमें लगता है कि सनस्क्रीन की जरूरत सिर्फ गर्मियों में ही होती है और सर्दियों में हम अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बचाव में लापरवाही बरतते हैं और नतीजा निकलता है टैनिंग के रूप में। विशेषज्ञों का मानना है कि बादल घिरे होने पर भी अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से नुकसान होने की आशंका उतनी ही होती है जितनी गर्मियों की चिलचिलाती धूप में।