इनफिनिक्स का ‘हॉट-8’ स्मार्टफोन अगले सप्ताह लॉन्च होगा

इनफिनिक्स का ‘हॉट-8’ स्मार्टफोन अगले सप्ताह लॉन्च होगा

नई दिल्ली। हांगकांग स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स भारत में किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इनफिनिक्स ब्रांड का आठ हजार रुपये से कम कीमत का मोबाइल चार सितंबर को लॉन्च करेगी।

औद्योगिक सूत्रों ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि कंपनी इस नए स्मार्टफोन को ‘हॉट-8’ के नाम से लॉन्च करेगी। इस फोन में चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी। इसी के साथ इसमें ट्रिपल रियल कैमरा की सुविधा भी मिलेगी।

नया स्मार्टफोन लोकप्रिय ‘हॉट’ सीरीज की तीसरी लॉन्चिंग है।

लीक हुई तस्वीरों से ‘हॉट-8’ अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ किफायती मूल्य में मिलने वाला फोन प्रतीत हो रहा है।

इस ब्रांड ने इससे पहले भी कई सफल डिवाइस पेश किए हैं, जिनमें स्मार्ट-3 प्लस, एस-4, हॉट-7 और हॉट-7 प्रो शामिल हैं।

वर्तमान में इनफिनिक्स मोबाइल 36 देशों में बेचे जा रहे हैं, जिसमें लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे उभरते बाजार शामिल हैं।

हाल ही में ब्रिटिश पत्रिका ‘अफ्रीकन बिजनेस’ द्वारा इस ब्रांड को अफ्रीका के शीर्ष-30 बेहतरीन ब्रांडों में शामिल किया गया है।
(आईएएनएस)

#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत