महिलाओं में इंफर्टिलिटी की समस्या और उसके समाधान

महिलाओं में इंफर्टिलिटी की समस्या और उसके समाधान

अंडों की क्वालिटी खराब होना : आजकल करियर बनाने की चाह में बडी उम्र में शादियां होने लगी हैं। 30 और 40 की उम्र के बाद अंडों की क्वालिटी पर प्रभाव पडने लगता है, अंडे न सिर्फ डेमेज हो जाते हैं, बल्कि उनमें क्रोमोसोमल एबर्मिलिटीज भी आ जाती है। इस वजह से प्रेग्रेंसी नहीं हो पाती या फिर गर्भपात हो जाता है।