फेस्टिव सीजन में बने फैशनेबल

फेस्टिव सीजन में बने फैशनेबल

फेस्टिव सीजन में स्मार्ट, सेक्सी और सुपर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो ट्राई करें ये लेटेस्टे फै शन मंत्र और नजर आएं फैशनेबल... टेंरडी...
सेन्सुअल साडी
इस साल साडियों में बहुत चमक-धमक नहीं नजर आएगी, बल्कि क्लासी और स्टल वर्क पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। स्टोन, क्रिस्टल आदि की बजाय जरदोजी वर्क का ज्यादा प्रयोग किया जाएगा, ताकि साडियों को विंटेज लुक मिल सके। टेंरडी लुक देने के लिए ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करें। इन दिनों पुफी स्लीव हाई शोल्डर वाले ब्लाउज फैशन में हैं। टेंरडी लुक के लिए इन्हें ट्राई करें। ट्रेडिशनल साडी के साथ स्लीवलेस, हॉल्टर नेकवाला ब्लाउज पहनकर भी हॉट लुक पाया जा सकता है, लेकिन ऎसे ब्लाउज तभी ट्राई करें, जब आपका फिगर अच्छा हो। हैवी बॉडी वाली महिलाओं को अपने ब्लाउज की स्लीव 5-6 इंच रखनी ही चाहिए। हैवी बॉडी वाली महिलाएं फुल या थ्रीफोर्थ स्लीव का ब्लाउज सिलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ब्लाउज का फैब्रिक बहुत का फुल या थ्रीफोर्थ स्लीव ब्लाउज सिलवा रही हैं, तो उसकी स्लीव के लिए पतले फै ब्रिक का प्रयोग करें, इससे आपको बैलेंस्ड लुक मिलेगा। इन दिनों थ्रीफोर्थ और फुल स्लीववाले ब्लाउज भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। यदि आपकी हाइट और फिगर अच्छा है, तो आप ये स्लीव जरूर ट्राई करें। यदि आपकी हाइट कम है, तो बेहतर होगा कि आप शॉर्ट स्लीव ब्लाउज ही पहनें।
फ्यूजन वेयर
मॉडर्न लुक के लिए ब्रोकेड के जैकेड के साथ जोधपुरी ट्राउजर पहनी जा सकती है।आप चाहें, तो इस जैकेट के साथ शिफॉन, जॉर्जेट जैसे सॉफ्ट फैब्रिक का फ्लेयर वाला स्कर्ट भी पहन सकती हैं। ब्रोकेड के कॉर्सेट के साथ फ्लेयर्ड घेरवाला या फिश कट स्कर्ट पहना जा सकती है, लेकिन अगर आपकी बॉडी हैवी है, तो फिश कट स्कर्ट ना पहनें। आप कॉर्सेट के साथ शिफॉन, जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक वाला फ्लेयर्ड घेरेवाला स्कर्ट पहन सकती हैं।
कॉम्प्लेक्शन के अनुसार चुनें कलर
फेयर कॉम्प्लेक्शन पर हर कलर सिलेक्शन के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं। आप अपनी पसंद का कोई भी कलर सेल्कट सकती है। यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है, तो यलो, ऑरेंज, इलेक्ट्रिक ब्लू, रेड जैसे ब्राइट कलर्स ना पहनें। आपके कॉम्प्लेक्शन पर मरून, डार्क ब्लू जैसे डीप कलर्स ज्यादा सूट करेंगे। यदि आपका कॉम्प्लेक्शन व्हीटिश यानी गेहुंआ है, तो आप ऑरेंज, रेड, फुशिया पिंक, फ्लोरेसेंट ग्रीन, ए जैसे ब्राइट कलस्र पहनें।
ये आपके कॉम्प्लेक्शन पर बहुत अच्छे लगेंगे। स्मार्ट टिप्स ज्यादातर हैवी बॉडी वाली महिलाओं को लगता हैकि उन्हें कॉर्सेट नहीं पहनना चाहिए। इसमें उनकी बॉडी और हैवी लगेगी, लेकिन ऎसा नहीं है, बल्कि कॉर्सेट उनकी बॉडी को स्लिमर लुक देता है। हैवी बॉडी वाली महिलाओं को स्लीवलेस आउटफिट पहनने से बचना चाहिए, ऎसी महिलाओं को शॉर्ट या थ्रीफोर्थ लेंथ वाले कपडे पहनने चाहिए। हॉट कलर्स इस सीजन में ऑरेंज, ब्लू, रेड, ग्रीन जैसे ब्राइट कलर्स ज्यादा पसंद किए जाएंगे। क्लासी लुक के लिए आप चाहें, तो रेड, ब्लू जैसे ब्राइट कलर्स के साथ ऑफ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।