Independence Day पर स्पेशल टूटी-फ्रूटी आइस्क्रीम

Independence Day पर स्पेशल टूटी-फ्रूटी आइस्क्रीम

इंडीपैन्डेंस डे को खास बनाने के लिए घर में ही स्वाद लें टूटी-फू्रटी आइस्क्रीम का ।

सामग्री-

1 बेसिक आइस्क्रीम
1 टीस्पून ऑरेंज कलर
आधा टीस्पून ऑरेंज एसेंस
आधा कप टूट-फ्रूटी।
बनाने की विधि- बेसिक आइस्क्रीम जम जाए, तो उसे क्यूब में काटकर मिक्सर में ब्लेंड कर लें। ऑरेंज कलर, ऑरेंज एसेंस और टूटी-फ्रूटी के टुकडे मिला लें और 6-7 घंटे फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।