सर्वाइकल कैंसर का महिलाओं में बढता खतरा
देश में सर्वाइकल कैंसर से हर 7 मिनट में एक महिला की मौत हो रही है। एक वक्त था, जब भारत में ब्रेस्ट कैंसर को अधिक खतरनाक समझा जा रहा था, पर हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार, इससे भी खतरनाक सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय के मुख का कैंसर है। यह कैंसर एचपीवी वायरस से होता है। महिलाओं में यह कैंसर तेजी से फैल रहा है और चिंताजनक बात यह है कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें भारत में हो रही हैं। दुनियाभर में हर साल 5 लाख महिलाओं की मौत गर्भाशय कैंसर की वजह से होती है, जिसमें से 1 लाख, 74 हजार भारतीय महिलाएं हैं।