सर्दी के मौसम में आइस क्यूब ट्रे का न समझे बेकार

सर्दी के मौसम में आइस क्यूब ट्रे का न समझे बेकार

पिन, बटन और मोती रखने के लिए- कई लोगो की आदत होती है कि वह छोटी-छोटी चीजों को खोते रहते हैं। छोटे समान को रखने के लिये आइस क्यूब ट्रे का इस्तमाल करें। इसमें आप बटन, मोती, और पिन रख सकती हैं। अगली बार आपको इन समानों को ढूंढने में ज्यादा तकलीफ नहीं होगी।