सर्दी के मौसम में आइस क्यूब ट्रे का न समझे बेकार
पाउडर मलेसा रखने के लिए- खाना पकाते वक्त आपको ढेर सारे मसालों की जरूरत होती है। यह पाउडर या फिर पूरे मसाले होते हैं। तो ऎसा करिये कि अपने किचन में दो गहरे आइस क्यूब्स रखिये और उसमें तरह-तरह के मसाले भरना शुरू कर दीजिये। इसमें इतने ज्यादा छेद होते हैं कि आप आराम से कोई भी मसाला ढूंढ सकती हैं।