होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बालों को ऐसे बचाएं.....
होली का
त्यौहार कल हैं।होली के त्यौहार पर चारों तरफ रंग बिखरे होते हैं। हर कोई एक- दूसरे को रंग लगता है। केमिक्ल युक्त रंग से सबसे ज्यादा नुक्सान बालों को होता है। रंग लगाने से बाल रूखे- सूखे, बाल झड़ना, बालों की चमक कम होना एक आम समस्या है। ऐसे में होली खेलने के बाद बालों की अच्छे से देखभाल और सफाई करना बहुत जरूरी है। अगर आप होली के रंगों के साइड-इफैक्ट से बालों को बचना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बालों को बचा सकते है।
#महिलाओं के शरीर पर तिल,आइये जानते हैं इसके राज