Instagram पर Bollywood celebs के हसीन अंदाज
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां वैसे हर आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं और अभिनेत्रियां एक नॉरलम से ड्रेस को भी फैशनेबल बना देती हैं। यहां देखिये शॉटड्रेस, साडी और टी-शार्ट में भी हसीनाओं कितनी खूबसूरत लगती हैं। अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, तपसी पन्नू, दीया मिर्जा के खास अंदाज में नजर आई। आजकल हर किसी पर इंस्टाग्राम का खुमार खूब चढा हुआ है और इससे हमारे पसंदीदा सेलेब्स भी बच नहीं पाएं हैं, वो आये आये दिन इंस्टा पर अपने हर एक पल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही हैं। खास तौर से जब बात फैशन, स्टाइल और लुक हो तो इनके हर अंदाज देखको मिल ही जाता है। अब ऐसे में हमारे फेरवेरट फैशन स्टार असल जिंदगी में क्या पहनते हैं और क्या स्टाइल अपनाते हैं।