सुहाना मौसम में नमी और चमक को वापस पाने के 8 टिप्स
मिक्स स्किन ऎसी स्किन को देखभाल करना थोडा मुश्किल होता है, क्योंकि यह तैलीय और रूखी दोनों ही होती है। इन दोनों ही स्थितियों में अलग-अलग ध्यान देना पडता है। फेशियल हिस्से माथा और नाक के लिए औयली ट्रीटमेंट करें और आंखों और गालों के लिए ड्राय स्किन वाला ट्रीटमेंट करें।