स्किन की नमी,चमक वापस पाने के 8 टिप्स

स्किन की नमी,चमक वापस पाने के 8 टिप्स

सर्दियों का मौसम ऎसा सुहाना-सुहाना मौसम है जब आप सुबह गर्म-गर्म चाय की चुस्कियों आनंद लेती हैं। इस मौसम का मजा आपकी स्किन भी ले सकती है, अगर उसकी ठीक प्रकार से देखरेख करें, तो आइये जानते हैं कुछ कारगर टिप्स और नियमित देखभाल से स्किन की खोई हुई नमी और चमक को वापस लौटा सकती हैं।